*प्रदीप कुमार *ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़*
DIOS प्रतापगढ़ कितना भी भ्रष्ट क्यों न हो लेकिन शायद इस समय कुछ नेक कार्य कर एक बेहतर अधिकारी के तौर पे खुद की इमेज सुधार रहे हैं।अब मामला खुद बृजेश मिश्र DIOS प्रतापगढ़ ने पकड़ा है हुआ यूं कि इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा थी परीक्षा खत्म होने के बाद लालगंज के एक केंद्र पर कॉपियां लिखाई जा रही थी। यह सूचना DIOS बृजेश मिश्र को मिली तो DIOSने सभी को रंगेहाथ पकड़ा। DIOS बृजेश मिश्र न केंद्र डिबार करने के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।
अब आते हैं पूरे मसले पर हर स्कूल में नकल तो चल ही रही है कुछ में कम तो कुछ में ज्यादा हां यह बात जरूर है कि कैमरे लगे होने से कहीं इमला बोल के नकल कराई जा रही है तो कहीं साइलेंट नकल हो रही है। फिलहाल डीआईओएस डा. ब्रजेश मिश्र अच्छा कार्य कर रहे हैं और प्रसंशा के पात्र भी हैं । हर स्कूल का कोई न कोई मालिक होता है और उस मालिक का कोई न कोई विरोधी और किसी विरोधी ने DIOS प्रतापगढ़ को एक ख़बर दी जो चौकाने वाली थी तो DIOS बृजेश मिश्र शनिवार शाम लालगंज के उक्त विद्यालय जिसका नाम अल्का प्रमोद तिवारी इंटर कॉलेज है वहाँ पहुंचे क्यों कि परीक्षा तो समाप्त हो गई थी। डीआईओएस अंदर पहुंचे तो देखा कि परीक्षा केंद्र के अंदर एक कमरे में कॉपियां लिखी जा रही थीं। इस पर उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को जमकर फटकार लगाई और तत्काल कॉपियां जमा कराई। फिलहाल केंद्र का डिबार होना तय है और साथ ही साथ DIOS ने केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा प्रभारी और कापी लिखने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। DIOS का कहना है कि शनिवार को सचल दल ने जिले के 85 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जो नकल रोकने की दिशा में एक बेहतरीन कदम है।
Post A Comment: