नियमों को ताक पर रखकर मनमानी करने बालो की खैर नहीं*
*फर्राटा भर रही ट्रालियों से आये दिन मर रहे लोग,हरियावां पुलिस आई ऐक्शन में*
हरियावां(हरदोई)*हरदोई पिहानी मार्ग पर एक ही दिन में तीन बड़े हादसों ने पुलिस प्रशासन सहित आम जनमानस को हिलाकर रख दिया है। बेलगाम होकर फर्राटा भर रही गन्ना भरी ट्रालियों की मनमानी पर हर रोज लोग मर रहे हैं। वहीं कायदे कानून को ताक पर रखकर इन ट्रालियों द्वारा लाइन से हटकर की जा रही बेड़ाबाजी से आये दिन बड़े हादसे और जाम लगना आम बात हो गई है। गुरुवार को सिलसिले बार हुये हादसों के बाद जागी पुलिस ने बडा ऐक्शन लिया। दबंगई पूर्वक रोड पर बेडाबाजी करते तीन ट्रालियों को कब्जे में ले कर सीज कर दिया गया।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र तोमर द्वारा की गई ताबड़तोड़ बडी़ कार्यवाही से हडकंप मच गया। मालूम हो कि चीनी मिल द्वारा होली के त्यौहार के दौरान बड़ी संख्या में किसानों को पर्चियां बांट दी गई है। जिसके परिणाम स्वरूप तीन दिन से हरदोई पिहानी मार्ग पर लगभग पाँच किलो मीटर की दूरी तक लम्बी लाइन लगी है। जिसके चलते जाम के साथ साथ हर दिन बड़े हादसे हो रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई ने साफ संकेत दिए हैं कि मनमानी करने बालो को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जायेगा।
Post A Comment: