लहरपुर सीतापुर संवाद 4 दिन से लापता पराग पुत्र अयोध्या निवासी बिलासपुर मध्य प्रदेश थाना कोतवाली लहरपुर जिला सीतापुर उनके दामाद के भाई लगभग एक करोड़ की प्रॉपर्टी इन दोनों आंखों से अंधे व्यक्ति से लिख आने के लिए उसको गायब किए हुए बैनामा लिखा हुआ रजिस्ट्रार ऑफिस लहरपुर में रखा हुआ है दूसरी तरफ अशर्फी अपना हक मांगने के लिए जिले के उच्च अधिकारियों के पास दौड़ लगा रहा है लेकिन कहीं से किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो पा रही है मामला जो भी हो संदिग्ध है आपसे एक करोड़ की प्रॉपर्टी दोनों आंखों से अंधे व्यक्ति कैसे कर सकता है बे नाम जग नियम और कानून देखें तो सारे अधिकारियों ने घूस खाकर बैठ गए अशर्फी के पास एक बिस्वा जमीन इसके अतिरिक्त नहीं अशर्फी न्याय मांगने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जनता दरबार में अधिकारियों के बारे में अवगत कल कराएगा जब प्रॉपर्टी पर आती थी तो उनको गैर थाना क्षेत्र के लोगों ने 4 दिन से क्यों लापता किया है प्रशासन नहीं क्यों नहीं ध्यान दे रहा है योगीराज में बड़ी घूसखोरी अधिकारी मस्त जनता पस्त दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी उनके गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है बताया जा रहा है पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह होते ऐसा कुछ नहीं होता उनके शासनकाल में जिले की पुलिस घूस लेने में अपने हाथ पीछे ही खींच लेते
Post A Comment: