बिलग्राम हरदोई :-कोतवाली बिलग्राम के अन्तर्गत आने वाले ग्राम रहुला में बुधवार दोपहर लगभग बारह बजे प्रधान पति सुरेश पाल एवं उनके ही परिवारी जनो के साथ झगड़ा हो गया जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए बताते चलें कि ग्राम रहुला के प्रधान पति सुरेश पाल एवं तोताराम के बीच काफी दिनों से रंजिश चल रही थी जो बुधवार को लडाई में बदल गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दोनों घरों की महिलाओं में कहा सुनी हुई बाद ये लडाई बढ़ कर पुरुषों में होने लगी जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए प्रधान पक्ष के लोगों में राकेश पुत्र कालीचरण का सर फूटा और उनकी दो पुत्रियों को चोटें आई हैं दिक्षा पुत्री राकेश का दाहिना पैर फैक्चर हुआ है और शिवानी पुत्री राकेश को चोटें आई है वहीं दूसरे पक्ष की बात करे तो तोताराम पुत्र हरिप्रसाद व उनके पुत्र श्यामू दोनों का सर फूटा है जबकि रीनू पुत्री राजबहादुर को चोटें आई हैं फिलहाल दोनों पक्षों ने अपनी अपनी तहरीर एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को दे दी है प्रधान गुड्डी ने बारह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जबकि तोताराम ने दी गई एन सी आर में चार लोगों का जिक्र किया है पुलिस ने बताया है कि जांच कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
Post A Comment: