इस गली का निर्माण विरोधाभास के कारण नही कराया गया है, क्योंकि यह गली मेरे मकान तक जाती है, जिन्होनें मेरे अलावा प्रधानप्रतिनिधि उर्फ प्रमाणित भू माफिया (खेल -मैदान) पर कब्जाये की शिकायत में साथ दिया, उनका भी इसी गली/मोहल्ले में मकान बने है और यह गांव का मुख्य गलियारा एवं आम रास्ता है, हम विकास कार्य का विरोध करते है इसलिए यह गली का निर्माण नही कराया गया, आया हुआ इसका पैसा निकाल कर भूखीं बिल्लियां चाट गयी .!
शिकायत करने पर जॉच उसी को मिली जो इसमें दोषी था, जाच आख्या में खुद को ही क्लीनचिट देते हुए आख्या प्रेषित की गई कि कोई शसकीय धन का गवन नही किया, जबकि इसका साक्षात प्रमाण भी संलग्न किया था, जब शिकायत पुनः कर जॉच करवायी तो फिर से भ्रामक आख्या लगा दी, जिसमें शिकायतकर्ता मैं अनुज अग्निहोत्री नि० ग्राम - खनिकलापुर और समस्या खड़जे से संबंधित और निस्तारण हो गया,ग्राम लखमापुर नि० की रेखा के नाम समस्या आवास संबंधित की आख्या प्रेषित इतना बड़ा गोल माल खेल देख कर भौचक्क हूं..
Post A Comment: