शाहजहांपुर! सड़कों के किनारे खड़े ट्रकों से टंकी तोड़कर प्लास्टिक पाइप से तेल चोरी करने वाले गैंग का एक चोर रौजा पुलिस ने मेजवान होटल के पास से 12 बोर के तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी पुलिस पर फायर करते हुये फरार हो गये! पुलिस ने पकड़े हुए चोर के पास मारूती कार सं.UP14-AZ-6251 से 40-40 लीटर की 6 खाली केन,पेंचकश,प्लास,पाईप, तार कटर आदि बरामद किया है! पकड़ा गया अभियुक्त जिला लखीमपुर के थाना पसगवां क्षेत्र के ग्राम मछरेटा निवासी सर्वेश तेली पुत्र राजेंद्र प्रसाद पर मु.अ.सं. 115/18 धारा 498,401, 307 IPC व अ.सं. 116/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया है और पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करके फरार हुए थाना पसगवां क्षेत्र के रामनगरा निवासी नीरज उर्फ मनोज तेली पुत्र सत्यपाल तथा रौजा थाना क्षेत्र के लोधीपुर निवासी राज उर्फ धीरज पुत्र बबाली की तालाश में जुट गई है!
Post A Comment: