रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
जिला मद्य निषेध अधिकारी संजीत मिश्रा ने बताया है कि नूरजहां समाजिक सेवा संस्थान के द्वारा दयानन्द इण्टर कालेज सुरसा के प्रागंण में जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें जुनियर वर्ग में अंसू तथा सीनियर वर्ग में तालिब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें मद्य नि षेध विभाग की ओर से सील्ड प्रदान की गयी । कार्यक्रम के अन्त में संस्था की नूरजहां एवं प्रधानाचार्य अखिलेष ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया।
Post A Comment: