रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
हरदोई,-आज राष्ट्रीय तम्बाकू मद्य निषेद्य दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल से आयोजित मद्य निषेद्य रैली को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार सिंह ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा0 सिंह ने कहा कि तम्बाकू का सेवन करने वालों को कैंसर सहित अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती है जिससे उनका जीवन समय से पहले समाप्त हो जाता है। उन्होने लोगों से कहा कि अपने जीवन एवं परिवार की खुषियों के लिए तम्बाकू का सेवन कतई न करें और खुषहाल जीवन जीयें। रैली में पूर्व सीएमएस डा0मिश्रा, डा0 प्रेम कुमार यादव, डा0 षिवम गुप्ता सहित चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सकों एवं कर्मचारियों तथा एस0एस0इन्षुटूट एवं तोमर नसिंग होम के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली जिला अस्पताल से प्रारम्भ होकर सिनेमा चैराहा, बड़ा चैराहा, नुमाईस चैराहा से अमन जवान चैराहा होते हुए जिला अस्पताल में समाप्त हुई।
Post A Comment: