कलेक्टेªट सभागार में आहूत कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिये कि कर-करेत्तर की वसूली मासिक लक्ष्य के अनुरूप की जाये और जिन विभागों की माह अप्रैल की वसूली लक्ष्य से कम है वह अगले माह तक अपने लक्ष्य की पूर्ति षतप्रतिषत करें और जिन विभागों की वसूली लक्ष्य से कम पायी जायेगी उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
मण्डी समितियों की समीक्षा में सभी की राजस्व वसूली ठीक पायी गयी। अपर जिलाधिकारी ने सभी मण्डी सचिवों को निर्देष दिये कि गेहूं की खरीद 15 जून 2018 तक की जायेगी इसलिए सभी मण्डियों के गेट पर सीसी कैमरा लगे होने चाहिए इसके साथ ही मण्डी में पेयजल, लाइट एवं सफाई व्यवस्था बेहतर रखी जायें। परिवहन विभाग की कम वसूली पर श्री अग्रवाल ने एआरटीओ को निर्देष दिये कि डग्गामार वाहनों की चेकिंग के साथ स्कूली वाहनों की चेकिंग प्राथमिकता पर की जाये और वाहन मानक के अनुरूप न हो और जो वाहन सीएनजी से चलते मिले उनको तुरन्त सीज कर दिया जायें।
आबकारी विभाग वसूली ठीक पाये जाने पर अपर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया तथा निर्देष दिये कि अवैध षराब पकड़ने के लिए सघन छापेमारी की जायें और इसमें संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी एवं पुलिस का सहयोग लें। विद्युत की समीक्षा करते हुए उन्होने अधिषासी अभियंता प्रथम को निर्देष दिये कि उपभोक्ताओं को निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाये और खराब ट्रास्फारमरों को हर-हाल में तीन दिन में बदल दिये जायें। वाणिज्य कर विभाग की वसूली ठीक पायी गयी परन्तु स्टाम्प रजिस्टेषन, वन, सिंचाई आदि विभागों की कम वसूली पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देष दिये कि अगले माह तक अधिकारी अपनी प्रगति सुधार लें।
बैठक में ज्वाईंट मजिस्टेªट एकता सिंह, अधिषासी अभियंता पीडब्लूडी प्रान्तीय खंड अजय वर्मा, अधिषासी अभियंता विद्युत द्वितीय एके सिंह सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मण्डी सचिव, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिषासी अधिकारी आदि मौजूद रहें।
Share To:

Post A Comment: