रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई

खण्ड विकास अधिकारी को मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की जाये:- पुलकित खरे
हरदोई, 17 अक्टूबर 2018ः- ग्राम पंचायत पेड़हथा, ब्लाक शाहाबाद में मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में रामसरन के खेत से डामर रोड तक मिट्टी कार्य एवं मायाप्रकाश के खेत से सप्तऋषि के खेत तक मिट्टी कार्य में मिली अनियमियता की जांच जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा सहायक अभियन्ता ग्राम्य विकास अभिकरण से करायी गयी, जांच में वित्तीय अनियमितता पायी गयी।
जिलाधिकारी ने उक्त दोनो कार्यो में पायी गयी वित्तीय अनियमितता रू0 388779.00 के संबंध में ग्राम पंचायत पेड़हथा के ग्राम प्रधान सुखवीर सिंह एवं तकनीकी सहायक राहुल मिश्रा से 194390.00- 194390.00 रू0 वसूली करने के निर्देश दिये है। श्री खरे ने बताया कि इस संबंध में ग्राम प्रधान सुखबीर सिंह, तत्तकाल पंचायत सचिव राहुल मिश्रा, तकनीकी सहायक रोमेश कुमार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, अंकिक मनरेगा एवं खण्ड विकास अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया जिसके सापेक्ष सुखवीर सिंह व राहुल मिश्रा द्वारा उपलब्ध कराये गये स्पष्टीकरण में तथ्य संतोष जनक नही पाये गये एवं गया प्रसाद गौतम सेवानिवृत्त तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण में उल्लेख किया गया कि उक्त कार्य 06.06.2018 से 10.07.2018 के मध्य कराया गया है, इस पर पत्रावली का परीक्षण कराया गया जिसमें गया प्रसाद गौतम द्वारा मस्टर रोल एवं अन्य प्रपत्रों पर हस्ताक्षर नही किये गये है अतः इनका स्पष्टीकरण स्वीकार किये जाने योग्य नही है।
उन्होने बताया कि इसके अतिक्ति आंकिक मनरेगा इमरान ने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नही किया तथा पंचायत सचिव के हस्ताक्षर के बिना भुगतान की कार्यवाही मनरेगा से कराया गया जिसमें इमरान दोषी है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आंकिक इमरान को उत्तरदायी मानते हुए निलम्बन के साथ विभागीय कार्यवाही की जाये तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध न कराये जाने की दशा में मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की जाये।
Share To:

Post A Comment: