संवाददाता-भगवान सिंह 


सतपुली- नगर पंचायत सतपुली के राजकीय इण्टर कालेज सतपुली के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट के अच्छे आने से स्कूल के अध्यापकों और अभिभावकों ने खुशी की जाहिर। जहां 10वीं में शिवम पुत्र भरत सिंह ने 82प्रतिशत और साहिल कुमार पुत्र श्याम सिंह बिष्ट ने 80प्रतिशत अंक लाकर स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया वहीं 12वीं में इस मामले में लडकियों ने बाजीमारी और 87 प्रतिशत अंक के साथ कु0 आचंल पुत्री संतोष जुयाल ने प्रथम, कु0 हिना पुत्री हसीब खान 85प्रतिशत तथा कु0 ममता पुत्री मनोहर सिंह रावत ने 82 प्रतिशत अंक लाकर अभिभावकों और स्कूल का मान बढाया। स्कूल के अध्यापक डॉ0 प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चे बहुत ही होनहार है लेकिन इन बच्चों की लगन और मेहनत तथा इनका पढाई के प्रति जुझारूपन के कारण ही यह इस मुकाम पर पंहुचे हैं। वहीं बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों के अच्छे अंक लाने पर खुशी व्यक्त की तथा स्कूल एवं अध्यापकों का धन्यवाद दिया।
आपको बतातें चलें कि इन बालिकाओं का योगदान इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि राइका सतपुली में कक्षा 12वीं में भौतिक, रसायन, गणित, संस्कृत, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र के अध्यापक ही नही हैं वहीं कक्षा 10वीं में हिन्दी के अध्यापक की भी नियुक्ति नही चल रही है। साथ ही आर्दश इण्टर कालेज होने के बाद भी प्रधानाचार्य पद खाली पडा है तथा प्रभारी प्रधानाचार्य को नियुक्ति किया गया है।
Share To:

Post A Comment: