फोरेस्ट रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोजेक्ट व जायका  के तहत चिंतन संस्था  द्वारा जागृति जूनियर हाई स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर प्लास्टिक की समस्या व हो रहे प्रदूषण पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन



थत्यूड़। टिहरी जिले के धनोल्टी में उत्तराखंड फोरेस्ट रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोजेक्ट व जायका  के तहत चिंतन संस्था  द्वारा जागृति जूनियर हाई स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर प्लास्टिक की समस्या व हो रहे प्रदूषण पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ईको पार्क में पर्यटकों को बच्चों के द्वारा प्लास्टिक बोतल चिप्स के पैकेट आदि से हो रहे नुकसान के बारे में बताया गया। व पर्यटकों को शपथ दिलाई गयी   कि एक बार प्रयोग में  आ रही प्लास्टिक का प्रयोग नहीं  करेंगे व दूसरे  विकल्प प्लास्टिक की जगह स्टील का प्रयोग करेंगे। चिंतन के द्वारा प्लास्टिक के उदगम व अंत  में  उससे हो रहे पर्यावरण में  नुकसान के बारे में चित्रण के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम में ईरा सहाई, चित्रा पूजा वन क्षेत्राधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट  दीपक उपाध्याय ईको पार्क  समिति सचिव तपेन्द्र बेलवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह रमोला महामंत्री श्री जगदीश सेमवाल ईशम सिंह प्रमोद बंगवाल रिचेल अक्षत सृजन आदि मौजूद थे
Share To:

Post A Comment: