नोडल अधिकारी पल्स पोलियो अभियान डा0 राजेश कुमार वर्मा ने बताया है कि 23 जून 2019 को होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान को जन जन तक पहुॅचाने के लिए आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं निर्मला नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल के प्रशिक्षु डाक्टरो ने विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 रावत ने हरी झण्डी दिखाकर गाॅधी भवन के प्रांगण से रैली को रवाना किया। रैली गाॅधी भवन के प्रांगण से होकर नुमाइश चैराहा, डीएम चैराहा होते हुए शहीद उद्यान मार्ग से वापस गाॅधी मैदान में रैली का समापन किया गया। रैली में प्रतिभाग करने वाली आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी एवं प्रशिक्षु डाक्टरो के हाथो में स्लोगन लिखी हुई पट्टियां थी जिसपर पोलियो से सम्बन्धित स्लोगन ’’एक भी बच्चा छूट गया, सुरक्षा चक्र टूट गया’’ जैसे बहुत से स्लोगन लिखे हुए थे।  रैली में स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डा0 स्वामी दयाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 विजय सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 धीरेन्द्र सिंह, जिला मोबिलाइजेशन को-आर्डिनेटर यूनीसेफ संजू कश्यप आदि मौजूद रहे। 
Share To:

Post A Comment: