ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। सोनाली की जीत पूरे गाजियाबाद की जीत है, इस जीत पर शहर के लोगों को जश्न मनाना चाहिए।
न्यूज़ लाइव टुडे से बातचीत के दौरान उक्त बातें वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी पंकज त्यागी ने कहीं।
बता दें कि ग़ाज़ियाबाद की 18 वर्षीया सोनाली जेटली ने देश के प्रमुख चैनलों MTV और MTV Beats पर प्रसारित रियलिटी शो 'मिस्टर एंड मिस सेवन स्टेट्स' में जीत हासिल कर मिस सेवन स्टेट्स का ताज पहना है।
पंकज त्यागी शुक्रवार को यहां सोनाली की जीत की ख़ुशी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्होंने सोनाली को जीत की बधाई दी साथ ही उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी बहुत बुद्धिमान है, बस आवश्यकता है कि उन्हें सही मार्गदर्शन दिया जाए। साथ ही माता - पिता को भी अपने बच्चों की रुचि के अनुसार करियर चुनने की आजादी दी जानी चाहिए क्यो कि अपनी रुचि के क्षेत्र में ही बच्चे मन लगा कर कार्य करते हुए सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं।
देखें पंकज त्यागी जी से बातचीत के कुछ अंश -
Post A Comment: