अंशुल श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंध निदेशक,कमला परिवार, लखनऊ +91-6390109999,+91-9473897985
कमला परिवार की नयी योजना "कमला डिजिटल आडिओ " के मुख्य कार्यकर्ता के रूप में "श्री विनय प्रताप तोमर जी"आज से ही अपना अनुभव व सहयोग के साथ ही सारा वक्त भी प्रदान करने जा रहे हैं, साथ ही इस डिजिटल ऑडीयो का शुभारम्भ 29 जनवरी 2020 बसन्त पंचमी को प्रातः 9-00 बजे कमला निवास, केदार सिटी, सेवाई रोड, खुजौली चौराहा, मोहन लाल गंज, लखनऊ पर श्री महेन्द्र कुमार जी जिला सूचना अधिकारी, सुल्तानपुर के करकमलो द्वारा संपादित होगा।


Share To:

Post A Comment: