हरदोई जिला ब्लाक हरपालपुर के श्यामपुर पंजा में बने को आश्रय स्थल में आए दिन गोवंश की हत्याएं हो रही हैं कई गोवंश को कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया है और कई गोवंश भूख प्यास से अपना दम तोड़ चुके हैं न जाने कितने गोवंश ने अपने प्राण त्याग दिए हैं इन सब के जिम्मेदार ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जिन लोगों को अब तक असर नहीं पड़ा है अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है गोवंश के लिए कब तक गोवंश अपने प्राणों की आहुति देते रहेंगे गौशाला के अंदर बाउंड्री के अंदर लगभग 50 से 60 बीघा जमीन को जोत कर उसमें प्रधान ने अपने स्वार्थ के लिए गेहूं की फसल उगा रखी है गोवंश को छोटे से टुकड़े से जमीन में तारों से कैद कर रखा है उसके बावजूद भी उन्हें खाने-पीने का कोई भी प्रबंध नहीं मिल पा रहा है रिपोर्ट विमलेश तिवारी की कलम से
Post A Comment: