ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। गाजियाबाद नगर निगम कार्यकारिणी के चुनाव बुधवार को सम्पन्न हुए।
नतीजे इस प्रकार हैं -
कुल पार्षद 99
जनप्रतिनिधि 11
बीजेपी के पार्षद 57
बीएसपी के 16
कांग्रेस के 14
समाजवादी पार्टी के 5
निर्दलीय 7
चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी -
बीजेपी से सुरेंद्र सेन,अमित डबास, हेमलता शर्मा, श्री भगवान अग्रवाल
बीएसपी से हिमांशु चौधरी
समाजवादी से आसिफ खान
कांग्रेस से अजय शर्मा
विजयी प्रत्याशी -
बीजेपी : सुरेंद्र सेन 16 वोट
अमित डबास 16 वोट
हेमलता शर्मा 15 वोट
श्री भगवान अग्रवाल 17 वोट
बीएसपी : हिमांशु चौधरी 15 वोट
कांग्रेस: अजय शर्मा 15 वोट
समाजवादी पार्टी के आसिफ खान को ही हार का सामना करना पड़ा बाकी सभी प्रत्याशी नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव जीत गए।
इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष चुनाव में नदारद दिखे जिससे मोहम्मद आसिफ खान को संगठन का साथ ना मिलते हुए हार का सामना करना पड़ा।
सभी विजयी प्रत्याशियों को मेयर आशा शर्मा ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
Post A Comment: