दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी मोहल्ला क्लिनिक को अपनी कामयाबी की मिसाल के तौर पर पेश कर रही है जबकि बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वादे और हकीकत में अंतर है.
पहले देखते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने क्या वादे किए थे?
अरविंद केजरीवाल ने जब 2015 में दिल्ली की सत्ता संभाली थी तो उनकी सरकार ने शहर में 900 नए प्राइमरी हेल्थ सेंटर खोलने का वादा किया था.
मोहल्ला क्लिनिक बनाने के अलावा आम आदमी पार्टी ने 125 पॉली क्लिनिक बनाने का भी वादा किया था जिनमें महिला रोग विशेषज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की ख़ास सुविधा देने की बात कही गई थी.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की तीसरी बड़ी योजना सरकारी अस्पतालों में तीस हज़ार नए बेड लगाने की थी.
Share To:

Post A Comment: