नई दिल्ली:  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  2020-21 का बजट पेश किया इस दौरान वो खासे जोश में थीं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणायें भी कीं। उन्होंने अपने भाषण में कश्मीर का जिक्र भी किया दरअसल उन्होंने एक कश्मीरी कवि दीनानाथ नादिम  की कविता की पंक्तियां का भी उच्चारण किया। 

निर्मला सीतारमण ने कश्मीरी भाषा कविता पढ़ी और  उस कविता का अनुवाद भी उन्होंने बताया जो कुछ इस तरह से है-
हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग़ जैसा
हमारा वतन डल लेक में खिलते हुए कमल जैसा
हमारा वतन नौजवानों के गरम खून जैसा
मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन
दुनिया का सबसे प्यारा वतन


साहित्य अकादमी से सम्मानित कश्मीरी कवि दीनानाथ नादिम ने इन पंक्तियों को लिखा है, साहित्य जगत में उनका बेहद सम्मान है। दीनानाथ नादिम 20 वीं सदी के एक प्रमुख कश्मीरी कवि थे। 
Share To:

Post A Comment: