महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार पर संकट मंडराता दिख रहा है. दरअसल भीमा कोरेगांव हिंसा और एलगार मामले की जांच NIA सौंपने के उद्धव ठाकरे सरकार के फैसले से शरद पवार नाराज हैं. एनसीपी चीफ ने सोमवार को पार्टी के सभी 16 मंत्रियों की बैठक अपने घर पर बुलाई है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक शरद पवार का सोमवार को नासिक दौरे पर जाना था लेकिन उन्होंने यह दौरा रद्द कर दिया और मंत्रियों की यह बैठक बुला ली। पवार चाहते हैं कि भीमा कोरेगांव की जांच महाराष्ट्र पुलिस ही करे. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जांच एनआईए को सौंपे जाने पर आपत्ति जताई थी. बता दें देशमुख ने मामले की जांच राज्य की एजेंसी से करवाने की बात कही थी लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने यह जांच एनआईए को सौंप दी।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दो पेजों की चिट्ठी लिखी थी जिसमें भीमा कोरेगांव केस की जांच के लिए नई एसाआईटी (SIT) गठित करने की मांग की है। लेकिन सीएम उद्धव ने यह जांच एनआईए को सौंप दी।
Share To:

Post A Comment: