K5 न्यूज़
उत्तरप्रदेश में कोराना संक्रमणों की संख्या थमने का नाम नही ले रही है ताजा मामला जनपद एटा का है जहा बार्बर के परिवार के 2 लोगो सहित तीन लोगों की रिपोर्ट कोराना पोजिटिव आने से जिले में हड़कम्प मच गया है, वही 4 दिन पूर्व कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान आगरा में बार्बर की मौत हो गई थी,वही पूरे मामले पर एटा सीएमओ अजय अग्रवाल ने बताया कि जहा वो बार्बर होली मोहल्ला में निवास करते थे उस एरिया को हॉट स्पॉट किया गया था जहा अब सख्ती बरतते हुए हॉटस्पॉट इलाके की निगरानी सख्त कर दी है और लोगो की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है, और बार्बर के संपर्क में आये परिवार के सभी 14 लोगों को कोरोना संक्रमण के डर से उनको सेंटमेरी और जेएलएन स्कूल में कोरनटाइन कराया गया था,जब उनकी सेम्पलिंग कराई गई थी जिससे बार्बर की चाची और उसकी 12 बर्षीय बेटी दोनों की कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने से परिवार में हड़कम्प की स्थिति है और एक अन्य सराय अग्रहत का युवक भी संक्रमित निकला है,वही अब तक जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव के केस आ चुके है,जिनमे से 09 लोग सही होकर अपने घर वापस भी हो चुके है और अब 4 कोरोना संक्रमित के मरीज जिले में एक्टिव मरीज है। वही बात करे उस बार्बर परिवार की तो उसके घर पर तो मानो जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा हो बार्बर की कोरोना से संक्रमण के चलते हुई मौत के बाद अब बेटी और चाची की कोराना संक्रमण से हालत गंभीर बताई जा रही है और चिकत्सकों ने बार्बर की 12 बर्षीय बेटी और एक अन्य युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई मेडीकल कॉलेज रैफर किया गया है।
Share To:

Post A Comment: