K5 NEWS
तरबूज खरबूजा की फसल करने वाले बहुत ही परेशान एक तो सैलाब ने मारा दूसरा लॉक डाउन ने सब्जी व फल नदी में फेंकने को मजबूर किसान आपको बता दें कि कस्बा पाली में गर्रा नदी के किनारे खरबूजा व तरबूज की फसल करने बालों का नहीं निकल पा रहा लागान व फसल का पैसा मंडी में मंदी के कारण लोकी एक रुपए प्रति कद्दू एक रुपए प्रति किलो खरबूजा ₹5 प्रति किलो तरबूज ₹10 प्रति तरबूज के भाव से मंडी में बिक्री हो रही है फसल का पैसा तो छोड़ो गाड़ी का भाड़ा तक नहीं निकल पा रहा ऐसे में कई किसानों ने अपनी फसलों को नदी में फेंकने को बेबस और मजबूर आपको बता दें की गर्रा नदी के किनारे फसल हो रही बर्बाद तरबूज़ रेत में सड़ रहे अभी ये सकते है 
की कई बीघा तरबूज़ की ख़राब हो गई हैं 
वही राजकुमार पुत्र बचान कश्यप निवासी मोहल्ला पटियानिब की लगभग 7 बीघा फसल लालाराम पुत्र रामबहादुर की 7
 बीघा तरबूज खरबूजा लौकी कद्दू करेला खीरा और रामबरन पुत्र जिनको कश्यप निवासी मोहल्ला पटिया नीम पाली की 6 बीघा फसल   नरेंद्र पुत्र रामशरण की 6 बीघा फसल और राम शरण पुत्र लच्छू कश्यप का फसल पूरी तरह से
बर्बाद हो गई है ऐसे में नदी के किनारे फसल करने वाले किसानों ने मुख्यमंत्री की ओर नजरें लगाए बैठे हैं ताकि इनको भी कुछ सहायता मिल जाए। 
रिपोर्ट
विमलेश तिवारी
Share To:

Post A Comment: