आगरा
थाना सैया क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार डस्ट से लदे हुए डंपर ने युवक को चपेट में ले लिया है जहां युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसको इलाज के लिए आसपास के लोगों ने आगरा के लिए भेज दिया है जहां आपको बता दें आगरा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार डंपरो  का आवागमन अभी नहीं काफी समय से है इसका मुख्य कारण बालू डस्ट से लगे ट्रकों की तेज रफ्तार जो के अक्सर हादसों को निमंत्रण देती है जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में थाना इरादतनगर क्षेत्र के रहने वाले मिहावा निवासी कृष्णकांत जो कि जरूरी सामान लेने के लिए सैया बाजार करने के लिए गए थे जहां पर तेज रफ्तार डस्ट भरे ट्रक ने उनको चपेट में ले लिया हालत गंभीर बताई जा रही है मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको इलाज के लिए आगरा भेज दिया और परिवारी जनों को सूचना दे दी बड़ा सवाल कि कब इन तेज रफ्तार बालू डस्ट लगे हुए डंपरों पर ऊपर कार्यवाही कब होगी क्या जिम्मेदार परिवहन विभाग प्रशासनिक विभाग कब तक आंख मिचौली का खेल खेलते दिखाई देंगे। 
रिपोर्ट
नरेन्द्र सिंह गुजर्र
Share To:

Post A Comment: