ग्राम पंचायत रायपुर के ब्लॉक संदलपुर में मनरेगा के तहत तालाब खुदाई का कार्य दिया, जिसमें 54 मजदूर कार्य करते हुये। इससे इन बेरोजगारों को मिला रोजगार। ग्राम पंचायतों में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए, मजदूरों को नरेगा के तहत कार्य होते हुये लोगो को रोजगार दिया गया ।और बाहर से आये हुये लोगो के लिये नये जॉब कार्ड के साथ नरेगा में कार्य जल्द दिया जायेगा। जिससे गावों में ही रोजगार के साधन पैदा हो। और मजदूरों को बाहर ना जाना पड़े।
संवादाता
सैयद फहद अहमद
पुखरायां कानपुर देहात
Post A Comment: