पाली, हरदोई। नगर पंचायत पाली के अधिशासी अधिकारी द्वारा बिना मास्क मिले 25 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। ईओ ने विशेष अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया है।
मंगलवार को पाली कस्बे के बरगद तिराहे पर अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला द्वारा विशेष अभियान चलाकर बिना मास्क के मिले 25 लोगों पर सौ-सौ रूपये का जुर्माना लगाया गया। कुल ढाई हजार रुपये का जुर्माना बसूला गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर लगातार मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही। जिस दौरान बरिष्ठ उपनिरीक्षक राहुल कुमार द्विवेदी व कार्यालय सहायक कपिल अवस्थी मौजूद रहे।
रिपोर्ट गोपाल मिश्रा
Post A Comment: