आगरा शहर में टेम्पो चालको की दबंगई आये दिन सामने आती रहती है जिससे कि वह सरेराह सवारियो से मारपीट कर देते है हद तो तब हो गई जब रामबाग चौराहे पर तैनात ट्रेफिक पुलिस कर्मी अजय कुमार चेकिंग कर रहे थे तभी टेडीबगिया की ओर से लाल रंग का टेम्पो बिना नम्बर का था उसे चेकिंग के लिये रोकने की कोशिस की तो टेम्पो चालक ने टेम्पो ट्रेफिक कर्मी के ऊपर चढा दिया व ट्रेफिक कर्मी घायल हो गया जब तक उसे पकड़ते मोके से भाग गया। घायल ट्रेफिक कर्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए व टेम्पो को थाने भेज दिया।
ट्रेफिक कर्मी अजय ने बताया कि लॉक डाउन के चलते शख्त आदेश है उसी का पालन कराने के लिए मुस्तेदी से ड्यूटी कर रहे है लेकिन बिना नम्बर व बिना परमिट के अवैध टेम्पो की मनमानी व उनके रवैये से परेशान है व आएदिन हो रही घटनाओं को देखते हुए इनके ऊपर कड़ी कार्यबाही जरूरी है 
ट्रेफिक कर्मी का यह भी कहना है कि बिना नम्बर के टेम्पो से जान का खतरा है पकड़ने पर ये लोग ऊपर ही गाड़ी चढाने का दुस्साहस करते है जिससे किसी की जान भी जा सकती है।
नरेंद्र सिंह गुर्जर
Share To:

Post A Comment: