रिपोर्ट विमलेश तिवारी 
पाली हरदोई 

एक जबाना था की जब पण्डित राम औतार दीक्षित
के नाम से विधुत विभाग के आलाधिकारी हो या कर्मचारी  
जब बिभाग का दिमाक अपने ठिकाने पर हुआ करता था 

आज वही क़स्बा पाली की जनता विजलि के लिये तरस रही है 
इस की एक भी बजह हैं कि कई बार विधुत विभाग
ने अपने आलाअधिकारियों को एक चिट्ठी लिखी कर भीजी की पाली में लाइन बहुत खबर हैं 
और बजट भी पास हुआ औऱ काम भी हुआ लेक़िन सिर्फ़ आधा अधूरा 
लेक़िन एक साथ और भी बाते सामने आई हैं की जब कस्बे में विधुत की ख़पत से कई गुनी ज्यादा खापत विभागो के मिली भगत से हो रही हैं 

आपको जरा ध्यान देने की जरूरत है आपके यहाँ 1 किलो w . का कनेक्शन हैं फिर AC कहा से चल रही 
और अगर नगर पंचायत टाउन यानी कि कस्बे में टोटल कनेक्शन कितने है 
कनेक्शन के ही सबाब से ज्यादा लोगों कटिया डल कर विधुत चोरी करने में लगे हैं 
जिसका असर सीधे कनेक्शन धारकों पर पड़ता 
अभी कुछ दिने पहले जेई किसन पाल ने कहा था की ओबार लोड के करण थोड़ी  मुश्किल आरही हैं 
तो जनता आपसे बुझाते हैं की ओबर लोड़ आया  कहा से है कनेक्शन के हिसाब से तो लोड़ सही हैं 
इस विषयों पर सभी चुपचाप क्यो हैं  
 और सबसे बड़ी बात जब कोई भी कनेक्शन धारक 
फ़ोन अपनी शिकायत दर्ज करना चाहे तो स्थानीय विधुत के कर्मचारियों का कहना है की चाहे जो करो 
मेरा कुछ भी नही होगा 

ऐसे में जनता क्या करे
Share To:

Post A Comment: