k5 न्यूज़

यूपी में बदमाशो का हौशला बुलंद हैं कि दिनदहाड़े चलते राहगीर को गोली मारकर फ़रार गये हैं।इसका नज़ारा बलिया जनपद के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में देखने को मिला।जहाँ नारायणगढ़ निवासी 42 वर्षीय भूपेन्द्र पटेल ने अपने गांव नारायणगढ़ से दुर्जनपुर डेयरी फार्म पर सुबह 06.15 बजे के करीब दूध लेकर आये और डेयरी फार्म पर दूध देकर अपने घर वापस जाने लगे कि अज्ञात हमलावरों ने उनको पीछा किया और प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर के समीप अज्ञात बदमाशों ने दूधिया पर अंधाधुन फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिससे दूधिया की मौक़े पर मौत हो गई। फायरिंग के दौरान दूधिया को गोली मारकर अज्ञात बदमाश फ़रार हो गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से दुर्जनपुर गाँव थर्रा गया।वही जब दूधिया के घर सुचना पहुँची तो पूरे नारायणगढ़ में कोहराम मच गया।और आनन- फानन में भागते हुए दुर्जनपुर पहुँचे। तो पिता के बेटे की शव को देख पागल सा हो गए। और मृतक बेटे कोअपने जंघे पर लेकर फफक कर रोने लगा। पिता को रोते देख कर सैकड़ो की संख्या में खड़े लोगो के आंखों में आँशुआ गये। लेकिन पूरा मामला तब खुलकर आया जब बदमाशो ने दुर्जनपुर गांव के एक बोलोरो सवार युवक को बंदूक दिखाकर युवक को बोलोरो से बाहर कर दिया। और बोलोरो सवार ड्राइबर को बन्दूक की नॉल पर बदमाशों ने बोलोरो लेकर फरार हो गये। हालांकि की ग्रामीणों ने 112 यूपी पुलिस सेवा और रेवती थाना को सुचना दी।  घटना स्थल पर कई थाने की फोर्स मौजूद हो गई तो वही घटना की सुचना पर घटना स्थल पर पहुँचे एसपी देवेन्द्र नाथ और एडिशनल एसपी संजय कुमार ने जाँच के लिए दिए निर्देश।
रिपोर्ट
अखिलेश सैनी
Share To:

Post A Comment: