यूपी के हरदोई जिले में आज गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहांं विजली विभाग की लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह घटना *टड़ियावां थाना क्षेत्र के टेनी गांव* की है। यहां एक ग्रामीण रामपाल आरख उम्र 58  अपने खेत जा रहा था तभी गांव के प्राइमरी स्कूल के पास बिजली का तार वह देख नहीं पाया और उसकी चपेट में आकर झुलस गया जिसके उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। बिजली विभाग पर लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग एक महीने से बिजली का तार सड़क पर पड़ा है जिससे स्कूल को लाइट जाती है कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन तार को सही नही किया गया जिसके चलते आज यह हादसा हो गया सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है और आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन दे रही है।
बिजली विभाग की लापरवाही से कब तक जानें जाती रहेंगी। विभागीय उदासीनता के कारण सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने और जर्जर लाइनों के कारण आए दिन लोगों की बिजली जान ले रही है। इससे लोगों को जन और धन हानि हो रही है। लेकिन इस ओर विभागीय जिम्मेदार बेखबर बने हुए है। आए दिन कहीं न कहीं किसी न किसी की जान चली जाती है।
रिपोर्ट
विमलेश तिवारी
Share To:

Post A Comment: