राजस्थान में कोरोना दिनों दिन अपना पैर पसार रहा है!  संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि राजस्थान में रविवार सुबह कोरोना के 131 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें से राज्य के बाहर से आए 4 लोग भी संक्रमित मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12532 पहुंच गया। जिसमें से 4 मरीजों की मौत भी हुई है। इनमें भरतपुर में 2, गंगानगर और जयपुर में 1-1 की जान गई। राज्य में कुल 286 मरीजों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार ब्यावर में एसबीआई की मुख्य शाखा मे वह व्यक्ति व्यक्ति कार्य करता है जो कि अजमेर के पुराना मसूदा रोड पर रहता है और वही स्थित एक सैलून में दाढ़ी बनवाने गया था। वहीं के एक रेस्टोरेंट में उसने चाय भी पी थी। उस समय सैलून में कई लाेग मौजूद थे। बताया गया है कि वह व्यक्ति पहले से कोरोना पॉजिटिव था! सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग में हडकंप मच गया!  अब चिकित्सा विभाग और प्रशासन को कोरोना ग्रसित युवक को तलाशने मे काफी परेशानी हो रही हैं!  वहीं दूसरी ओर सैलून और रेस्टोरेंट संचालक से पूछताछ कर रहा है। कोरोना पॉजिटव युवक के संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाने के लिए एक विशेष टीम बनाई है!                            रिपोर्ट धीरज माथुर जयपुर
Share To:

Post A Comment: