k5 न्यूज़
मऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के फातिमा गेट के पास एक क्लीनिक पर एक्सपायरी फंगस वाली आर एल बाटल की दवा बिकने पर पत्रकार ने डीएम से किया शिकायत डीएम ने शिकायती पत्र पर किया कार्रवाई डीएम के आदेश अनुसार मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट व ड्रग स्पेक्टर ने क्रय विक्रय पर रोक लगाते हुए क्लीनिक पर जड़े ताले
बताते चलें कि बुधवार के दिन धर्मेंद्र भारद्वाज अपने पुत्र राहुल भारद्वाज की तबीयत बिगड़ने पर मंगलम क्लीनिक पर ले गए जहां डॉक्टर मनोज यादव से चेकअप कराया डॉ मनोज यादव ने अपने पर्चे पर दवा लिखा और सलाह दिया कि बच्चे को कमजोरी ज्यादा लग रही है । इसलिए आप हमारे यहां से सारी दवाई ले ले क्योंकि हमारे वहां पानी चढाने की व्यवस्था नहीं है। धर्मेंद्र भारद्वाज क्लीनिक से दवा लेकर किसी चिकित्सक के पास आर एल चढ़ाने पहुंचे तो बॉटल जैसे ही निकाले तो देखा कि उसमें न तो एक्सपायरी डेट है और पूरा बाटल में फंगस जमा हुआ है । धर्मेंद्र भारद्वाज तुरंत वापस मंगलम क्लीनिक पर पहुंचे और बताया कि यह आप की दवा एक्सपायर डेट की है इसमें फंगस जमा हुआ है । अगर मरीज को लग जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। ऐसी घोर लापरवाही कैसे कर सकते हैं तो वहां के स्टाफ ने बदतमीजी से बात करने लगा तभी धर्मेंद्र भारद्वाज डीएम को एक शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया जिसमें डीएम ने संज्ञान में लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और ड्रग इंस्पेक्टर को क्लीनिक पर जांच के लिए भेज दिया काफी देर तक जांच पड़ ताल करने के बाद क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से क्रय विक्रय पर रोक लगाते हुए ताला जड़ दिया और कहा कि अभी जांच का विषय है हम फंगस वाली बॉटल के साथ कई नमूने लेकर जा रहे हैं आगे जांच के बाद बताया जाएगा
रिपोर्ट
विनय श्रीवास्तव
Post A Comment: