आगरा में कोरोना महामारी जैसी बीमारी में जहाँ लोग त्राहि त्राहि कर रहे है वही दूसरी ओर बदमाशों ने अपना हाथ दिखाना शुरू कर दिया है इरादत नगर में लगातार दूसरे दिन भी लूट की वारदात हुई
बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर जा रहे एक दंपति से लूट कर ली जिसमे एक बाइक ,मोबाइल और कुछ नगदी लेकर भाग गए भागते समय बदमाशों ने दो फायर भी किये है पीड़ित ने बताया की जब बदमाश सब लूटकर भाग गए थे पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी वही बात करि जाए तो जिस समय बदमाश इस लूट को अंजाम दे रहे थे ठीक उसी वक्त आई जी रेंज इरादत नगर में पहले दिन हुई 5 लाख की लूट की जांच में मुआयना कर रहे थे
बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार सुबह 12 बजे की है अच्छन्दपुरा मध्य प्रदेश निवासी बलराम शर्मा अपनी पत्नी श्यामवती के साथ गांव घड़ी अहीर इरादत नगर आ रहा था यहां उसके मौसा ब्रज किशोर रहते है पीड़ित के अनुसार दारापुरा झाल के पास पीछे से बाइक पर आए तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया ये कुछ समझ पाते उस से पहले दो बदमाश बाइक से उतरे दोनों के हाथ मे तमंचा लगा था एक ने बलराम पर तो दूसरे ने उसकी पत्नी पर तमंचा तान दिया धमकी दी कि शोर मचाने पर गोली मार देंगे दोनों के मोबाइल छीन लिए ओर कुछ पैसे व बाइक भी छीन ली और लूट कर ने के दो फायर करते हुए भाग गए बदमाश राजस्थान की तरफ भाग गए वही पीड़ित ने किसी दूसरे के मोबाइल से 112 पर काल करी पुलिस मौके पर पहुँची वहीं पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित बलराम को अपनी गाड़ी में बिठा कर लुटोरों को तलाश करती रही सी ओ खेरागढ़ का कहना है कि मामला सज्ञान में है चांज कराई जा रही है वही देखा जाए तो एक दिन पहले भी इरादत नगर में पांच लाख की लूट भी हुई है जिसे अभी 24 घंटे भी नही हुआ है
रिपोर्टर-- नरेंद्र सिंह गुर्जर
ब्यूरो आगरा
Post A Comment: