पिहानी नगरपालिका अंदर भूमि संख्या 2270/1आ को भूमाफ़ियाओ द्वारा कब्जा कर फर्जी बैनामे किये जा रहे है
तथा अवैध तरीक़े से कब्जा किया जा रहा है व भुमि के असली स्वामियों को जानमाल की धमकियां दी जा रही है
राहुल मिश्रा ने बताया कि
पीड़ित किसानो ने
भाकियू लोकतांत्रिक संघठन के साथ आकर उपजिलाधिकारी शाहाबाद से ज्ञापन के माध्यम से बीती 9.6.2020 को की थी
परन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उपजिलाधिकारी शाहाबाद के द्वारा किसी भी प्रकार की राहत कार्यबाही नहीं की जा सकी है
जिससे भूमाफ़ियाओ के हौसले बुलंद है
पीड़ित किसानों(भूमि के असली मालिकों)को का कहना है कि भूमाफ़िया दबंग प्रवत्ति के है व पहले भी कई बार जमीनों को कब्जा कर चुके हैं
इस लिए उन्हें डर है कि कहि अधिकारियों ग़ुमराह कर उनकी पैतृक भूमि को नुकसान न पहुचाये
जिसको संज्ञान लेते हुए भाकियू लोकतांत्रिक कल दिनांक 17.6 2020 को जिलाधिकारी हरदोई को ज्ञापन सौपेगा
इस मौके पर जिला संरक्षक रमाकांत यादव ,सत्यवीर सिंह रिंकु ,अजय मिश्रा आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट विमलेश तिवारी
Post A Comment: