उमाकान्त श्रीवास्तव , ब्यूरो चीफ
शाहजहाँपुर : - - - पुलिस अधीक्षक डाक्टर श्री शिवा सिम्मी चन्नप्पा के निर्देशन में चल रहे बांछित आरोपियों की धर पकड़ अभियान के साथ थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रात्रि गस्त के दौरान थाना सेहरामऊ दक्षिणी में तैनात उप निरीक्षक सुमित वीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गाँव चन्दगोई निवासी बांछित राजेश्वर एवँ सुरेश उर्फ राम सुरेश को गिरफ्तार किया ।
उधर थाना कटरा के प्रभारी निरीक्षक हरिपाल सिंह बालियान ने उप निरीक्षक विनोद कुमार के साथ रात्रि गस्त में मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गाँव खैरपुर निवासी वसीम एवँ पड़ोसी जनपद बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव कुँवरपुर बजरिया निवासी वीरेन्द्र को गिरफ्तार किया । दोंनों थाना क्षेत्रों से पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है ।
Post A Comment: