प्रदेश में 23 जून मंगलवार रात तक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से प्रशासन मे हडकंप मच गया! आपको बता दें कि एकटिव हुए केस के बाद प्रदेश में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15,627 हो चुकी है, वहीं प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 356 पहुंच चुका है!
जानकारी के अनुसार इन डरावने बढते आंकड़ों के बीच राजस्थान में रिकवरी प्रतिशत 75% से ज्यादा चल रहा है, जिसकी वजह से लोगों में कोरोना का भय कम हुआ है!  इसके साथ ही जयपुर में प्रवासी संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है! आपको बता दें कि राजस्थान में मंगलवार को आंकड़ों के अनुसार अजमेर से 13, अलवर से 10, बाड़मेर से 21, भरतपुर से 18, भीलवाड़ा से 12, बीकानेर से 2, चुरू से 5, दौसा से 3, धौलपुर से 53, हनुमानगढ़ से 6, जयपुर से 107, जालौर से 19, झालावाड़ से 3, झुंझुनूं से 4, जोधपुर से 40, करौली से 4, कोटा से 3, नागौर से 3, पाली से 15, राजसमंद से 7, सवाईमाधोपुर से 11, सीकर से 5, सिरोही से 24, उदयपुर से 5  और अन्य राज्य से 2 नए कोरोना केस सामने आये हैं! संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि राजस्थान सरकार प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर सतर्क रहने के साथ-साथ नागरिकों को जागरूक करने के लिए 30 जून तक प्रदेशव्यापी अभियान चला जा रही है! आपको बता दें कि कोरोना हारेगा, जीतेगा इंडिया को लेकर राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जो प्रदेश स्तर पर कोरोना से बचाव एवं इसके डर से दूर रहने के लिए इतना बड़ा अभियान चलाने जा रहा है!   रिपोर्ट धीरज माथुर जयपुर
Share To:

Post A Comment: