K5 न्यूज़
आज़ कानपुर देहात के ग्राम पंचायत डबरापुर, विकास खण्ड सन्दलपुर मे कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी! कि कुछ लोगो ने गांव के बीचो बीच स्थित तालाब पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसमे गांव की नालियों का पानी जाता है। बरसात के दिनों में जलभराव की गम्भीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है , तालाब के 90% हिस्से को कूड़े , गोबर और मिट्टी इत्यादि से ढंक दिया है, इस पर पंचायत सचिव श्री मनोज कन्नौजिया द्वारा तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर तालाब के आस पास के कुल 6 लोगो को विभागीय नोटिस दी गयी साथ ही 4 दिन का समय देते हुए कड़ी चेतावनी दी गयी कि तत्काल कब्जा हटा लिया जाए अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।।
नोटिस पाते ही कब्जा जमाने वालों ने तुरंत बोला कि हम जल्दी ही कब्जा हटा लेंगे ।
संवादाता
सैयद फहद अहमद
पुखरायां कानपुर देहात
Post A Comment: