आगरा में बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई । चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने बदमाशों को रोका तो बदमाश भागने लगे । पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश बाइक छोड़कर एक खंडहर नुमा मकान में घुस गए । और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी । बदमाशों ने पुलिस पर करीब 10 राउंड फायर किए । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और बदमाशों को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया । पुलिस की फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े गए एक बदमाश का नाम सलमान उर्फ 5 किलो है जो आगरा के कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है जबकि दूसरे बदमाश का नाम सलमान और सो छोटू है जो राजीव नगर गोबर चौकी का रहने वाला है बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश 20 20 हजार रुपए के इनामी है और इनके खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे जिंदा कारतूस और बिना नंबर की डिस्कवर बाइक बरामद की है । पकड़े गए दोनों बदमाश बेहद शातिर हैं और कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं । घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है ।
Post A Comment: