Home अंतरराष्ट्रीय इंटरटेनमेंट उत्तर प्रदेश प्रोडक्शन मनोरंजन लाइफ़स्टाइल उजाला ने किया मिस ग्लैम इंडिया अर्थ 2020 का खिताब अपने नाम
On August 08, 2020 अंतरराष्ट्रीय, इंटरटेनमेंट, उत्तर प्रदेश, प्रोडक्शन, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल,
K5 News जब आप मंज़िल को पाने के लिए जी तोड़ कोशिश करते है, तो आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। इसी उदाहरण को चरितार्थ किया है लखनऊ की उजाला गुप्ता ने जिन्होंने देश भर की 114 लड़कियों को पछाड़ते हुए विपिन प्रियंका प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस ग्लैम इंडिया अर्थ २०२० का ख़िताब अपने नाम कर लिया। प्रोडक्शन के चेयरमैन डॉ विपिन अग्निहोत्री ने इस मौके पर बताया की इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था लॉकडाउन के समय ऐसी प्रतिभाओ को पहचानना जो सिर्फ एक अच्छे मंच की तलाश कर रही थी और जहा उन्हें किसी भी प्रकार के शुल्क देने की ज़रुरत नहीं थी. विजेता उजाला गुप्ता जो अपनी इस उपलब्धि से काफी खुश है को पूरी उम्मीद है की इस टाइटल को जीतने के बाद उनके आगे के रास्ते खुलेंगे और वो और भी अच्छा काम करेंगी।
Back To Top
Post A Comment: