15 अगस्त को सिर्फ एक त्योहार नहीं है हम आजादी मनाते है सिर्फ यही करना नहीं होता है हम अपने देश के लिए क्या करते है वो भी बहुत ज़रूरी होता है अगर हम ज्यादा कुछ नहीं तो एक पेड़ ही लगाए एक पौधे को ही लगाए अगर हर इन्सान एक पौधा लगाए तो पूरे विश्व मै बहुत पौधे हम लगा सकते है.
अगर पेड नहीं होगे तो हमको बहुत हानि होगी ओर साथ वृक्षारोपण के अभियान को भी युद्ध-स्तर पर चलाने की आवश्यकता है।
वृक्ष न केवल धरती को उपजाऊ बनाते हैं बल्कि हमारे जीवन में भी चैतन्यता उत्पन्न करते हैं। यदि हम अपनी सभ्यता और संस्कृति की रक्षा करना चाहते हैं तो हमें न केवल अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए बल्कि उनका पालन-पोषण और रक्षण भी करना चाहिए।
वृक्ष हमारे लिए क्या कुछ नहीं करते, ये देखने में सुन्दर लगते हैं तथा हवा को शुद्ध रखते हैं,
अगर पेड है तो ही हमारा जीवन है
Post A Comment: