प्रदीप की कलम से
कादीपुर/सुलतानपुर- जिले में पुलिस ने आज एक 25 हजार के इनामिया बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में शातिर बदमाश अंबुज यादव घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है।गिरफ्तार बदमाश आस-पास के करीब आधा दर्जन से ज्यादा थानों में वांछित चल रहा था।कादीपुर कोतवाली के अमरेथू डड़िया गांव का रहने वाला अंबुज शातिर बदमाश है। इसके ऊपर जिले के चांदा, कादीपुर, दोस्तपुर, करौंदीकला समेत कई थानों में गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। पिछले काफी अरसे से जिले की पुलिस को इसकी तलाश थी। इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।आज मुखबिर की सूचना पर कादीपुर थानाध्यक्ष कुँवर बहादुर सिंह,सब इंस्पेक्टर देवेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल/स्वाट टीम क्राइम ब्रांच निरीक्षक आजाद सिंह केशरी,सिपाही अमित,अनुराग,सुशील व निर्भय सिंह ने सरायरानी गांव के पास पहुंचकर घेराबंदी की तो वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाश ने अपने साथियों के साथ पुलिस पर हमला बोल दिया। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में कांस्टेबल सुशील घायल हो गया। जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश अंबुज के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी कल्लू पंडित भाग
ने में कामयाब रहा।
Post A Comment: