हरदोई- खाद्य सुरक्षा विभाग शाहाबाद में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा कुशवाहा द्वारा पंजीकरण के नाम पर २१०० रूपये दुकानदारों से वसुले जा रहे हैं।जबकि शासन द्वारा पंजीकरण शुल्क १०० रूपये निर्धारित किया गया है। और आवेदन अॉनलाइन करना होता है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शाहाबाद अनुराधा कुशवाहा उक्त पंजीकरण को निकाल कर अपने पास रख लेतीं हैं। और जब दुकानदार पंजीकरण लेने विभाग में आता है तो अनुराधा कुशवाहा दुकानदार से २से३ हजार रूपये मांगती हैं। दुकानदार के विरोध करने पर उसे धमकी देतीं हैं कि रूपये नहीं दोगे तो तुम्हारी दुकानदार का नमूना भरा जाएगा। गरीब दुकानदार कई-कई बार दौडने के बाद आखिर २१०० से २५०० रूपये देने को मजबूर हैं। यहाँ तक कि बडे़ कारोबारियों से १०-१० हजार रूपये लेकर १०० रूपये वाला पंजीकरण ही दिया जाता है। इतना ही नहीं अब तो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ कुछ दलाल भी लगे हैं जो पंजीकरण के लिए दुकानदारों से २ हजार से ५ हजार रूपये तक वसूल कर रहे हैं।
आगे भी पढ़ते रहिए-
इरशाद खान की कलम से
Post A Comment: