रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
*शाहाबाद*। बुधवार की शाम शराब के नशे में धुत रेलवे सिपाही द्वारा रिक्शा चालक को पीटने के बाद दूसरे दिन शहर के समस्त रिक्शाचालकों ने एकत्रित होकर कोतवाली पर हंगामा किया। उसके बाद पुलिस ने घायल रिक्शा चालक के पिता की तहरीर पर रेलवे सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला कटरा निवासी लल्लन पुत्र सिकदार ने कहा उसका पुत्र रामजी उर्फ पीलू बैट्री रिक्शा चालक है। बुधवार की शाम वह सवारियां लेकर आंझी रेलवे स्टेशन जा रहा था। स्टेशन से पहले पश्चिमी रेलवे क्रासिंग बन्द होने की बजह से रामजी ने वहां पर रिक्शा रोंक दिया। इसी बीच रेलवे पुलिस का सिपाही रामविलास शराब के नशे में आया और उसके पुत्र पर डण्डों से जान लेवा हमला कर दिया। जिससे उसके पुत्र के सिर और आंखों में काफी चोटे आई। बकौल लल्लन अन्य रिक्शा चालकों द्वारा विरोध\ करने पर सिपाही भाग गया। घायल रामजी को रिक्शा चालकों ने शाहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत को चिन्ताजनक देखते हुये हरदोइे रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में रामजी जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है।
गुरूवार को सिपाही रामविलास के खिलाफ रिक्शा चालक लामबन्द होकर शाहाबाद कोतवाली पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की तहरीर पर रेलवे सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share To:

Post A Comment: