13 फरबरी मंगलवार को रात 10:22 बजे के बाद चतुर्दशी तिथि लग जायेगी जो 14 फरबरी बुधवार की रात 12:17 बजे तक रहेगी।
धर्मशास्त्रो में प्रदोष एवं अर्धरात्रि में व्याप्त चतुर्दशी को ज्यादा महत्व दिया गया है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस वर्ष कुछ ऐसी परिस्थिति बन रही है कि महा शिवरात्रि का व्रत पर्व 13 एवं 14 फरबरी दोनों दिन किया जा सकता है।
दोनों ही दिनों के पक्ष में पर्याप्त धर्मशास्त्रीय प्रमाण उपलब्ध है।
13 फरबरी को शिव रात्रि का व्रत रखने वाले 14 फरबरी को प्रातः पारण करेगे।
14 फरबरी को व्रत रखने वाले इसी दिन शाम को चतुर्दशी तिथि में पारण करेगे।

✍ *आचार्य डॉ प्रदीप द्विवेदी*
पत्रकार एवं आध्यात्मिक लेखक
Share To:

Post A Comment: