हरदोई शाहाबाद। शाहाबाद में अमनो अमान बनाए रखने के लिए  पुलिस ने रिहर्सल का अभ्यास कर कर्मियों को खास खास टिप्स दिए। शाहाबाद के पुलिस फोर्स को किसी संवेदनशील मौकों पर हालात से किस तरह निपटना है उन्हें इसका बाकायदा रिहर्सल कराया गया। उप जिलाधिकारी शाहाबाद दिग्विजय प्रताप सिंह के अलावा कोतवाल उमाशंकर उत्तम मौजूद रहे। शाहबाद को  7 जोन व 14 सेक्टरो में बाट कर सभी तिराहों व चौराहों महमंद खेड़ा बलाई कोट गिगियानी, बुध बाजार, अल्लापुर आदि मोहल्लो में सभी चौकी इंचारजो को संवेदनशील मौकों पर इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के साथ तैनात किया गया। इसके उपरांत विभिन्न टीमें बनाकर शहर में कई स्थानों पर भेजा गया  और उनको  संवेदनशील मौकों पर  किस तरीके से  शांति व्यवस्था कायम रखी जाए  यह बताया गया।   उपजिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह व कोतवाल उमाशंकर उत्तम ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पूरे शाहाबाद का पैदल गस्त  किया ब जनता को सुरक्षा देने का वादा किया। अफसरों का कहना था कि पूरे नगर में  आपसी  सौहार्द  पूर्ण  माहौल हर हाल में कायम रखने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस के जवानों को देखकर शहर के लोग भी हैरत में रहे जब उनको मालूम हुआ कि अभ्यास चल रहा है तो लोगों ने चैन की सांस ली
Share To:

Post A Comment: