K5News : अबोहर दिल्ली में पकड़े गए फर्जी डिग्री गिरोह के तार पंजाब से जुड़े हुए हैं। पंजाब से ही फर्जी डिग्री रैकेट गैंग चलाया जा रहा था। पंजाब में ही फर्जी डिग्रियों की छपाई की जाती थी। यह गिरोह 10वीं से लेकर डाक्टर व इंजीनियर की फर्जी डिग्री बनाकर बेचता था। डिग्री की कीमत 20 हजार रुपए से लेकर 1-1.5 लाख रुपए तक थी। दिल्ली में गैंग के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में 30 से अधिक बैंक खाते भी सीज किए हैं। बताया जा रहा है कि इन खातों में करोड़ों रुपए जमा हैं।  यह गैंग फर्जी वैबसाइट बनाकर धंधा चला रहा था।
फर्जी डिग्री से सरकारी नौकरी : दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिछले 2-3 सालों में इस गिरोह ने कई हजार फर्जी डिग्रियां बेची हैं और इन्हीं मार्कशीट और डिग्रियों की मदद से लोग सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरियां कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक ऐसे लोगों की खोज की जा रही है जो इन डिग्रियों के माध्यम से सरकारी नौकरियों पर लगे हैं। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के 40 से अधिक एजैंट देशभर में काम कर रहे हैं। 
Share To:

Post A Comment: