प्रतापगढ़ : रेलवे से माल लादकर टैक्स चोरी करने वाले दिल्ली से प्रतापगढ़ तक जुड़े रैकेट का वाणिज्यकर की एसआइबी ने राजफाश किया। एसटीएफ व आरपीएफ को साथ लेकर बुधवार को प्रतापगढ़ रेलवे जंक्शन पर छापा मारा। वहां पद्मावत एक्सप्रेस में लाखों के माल को कब्जे में ले लिया।
रेलवे से प्रतापगढ़ में आने वाले कर चोरी के माल आने का सिलसिला बरसों से चल रहा है। इसमें शहर के कई प्रमुख कारोबारियों का माल आता है। इस बात की जानकारी एसआइबी (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन ब्रांच) को मिली तो इसकी पूरी तहकीकात की। ठोस जानकारी के आधार पर बुधवार को डिप्टी कमिश्नर डीके ¨सह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम ने पद्मावत एक्सप्रेस को आते ही घेर लिया। जैसे ही माल उतरा टीम ने माल को कब्जे में ले लिया। टीम सारा सामान गाड़ी में लेकर चली आई और अब स्थानीय अधिकारी इस माल की कीमत का आकलन करने में लगे हैं।
Post A Comment: