*रामप्रकाश राठौर ब्यूरो हरदोई*
*भुखमरी के लाले*
*पीड़ित कर्मचारियों ने दिया SDM को ज्ञापन*
*शाहाबाद*। बिजली विभाग में संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को पिछले कई माह से वेतन नहीं मिला है । जिस कारण संविदा कर्मचारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। उच्चाधिकारियों से लगातार फरियाद करने के बाद भी उनको वेतन नहीं मिल पा रहा है । जिस से आजिज आकर गुरुवार को सभी संविदा बिजली कर्मचारियों ने एसडीएम को एक ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से कर्मचारियों का वेतन दिलाने की मांग की है ।
शाहाबाद 33 केवीए पर कार्यरत 1 दर्जन से अधिक संविदा कर्मचारी पिछले कई माह से वेतन ना मिलने के कारण रोटी रोटी को मोहताज हो गए हैं। कर्मचारी लगातार उच्चाधिकारियों से वेतन मुहैया कराने की फरियाद कर रहे हैं । लेकिन विभागीय उच्चाधिकारी ऊपर से वेतन ना आने का रोना रो रहे हैं । विभाग एवं शासकीय लापरवाही के चलते संविदा कर्मचारियों का परिवार भुखमरी के कगार पर है और दाने-दाने को मोहताज होकर भिखारियों का जीवन जी रहे हैं । वेतन ना मिलने से आजिज आकर गुरुवार को संविदा कर्मचारियों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर SDM द्विग्विजय प्रताप सिंह को एक ज्ञापन दिया और वेतन मुहैया कराने की मांग की।
Post A Comment: