लखनऊ (K5 News)। प्रदेश की राजधानी में बिना रेलिंग के रेलवे ओवरब्रिज बड़ी दुर्घटना का कारण बन गया। पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर क्षेत्र में आज लखनऊ-हरदोई सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। पांच मृतकों में तीन महिलाएं, एक पुरुष तथा एक बच्चा हैं। इनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी लोग कन्नौज के बछरजापुर निवासी हैं। ट्राली में सवार करीब 50 लोग घायल हैं, जिसमें 20 बच्चे हैं। ट्राली में 15 पुरुष, 11 महिला तथा 29 बच्चे सवार थे।
लखनऊ में आज घुहर‌‌ पुल पुल के नीचे ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने से सात-आठ लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही घायल आठ-दस लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।ट्रैक्टर ट्राली से सभी देवा शरीफ बाराबंकी से दर्शन करके कन्नौज लौट रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में 40 लोग सवार थे। इसमें कई गंभीर रूप से घायल। सभी को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। हाशिम चश्मदीद ने बताया चार महिलाएं और ड्राइवर मौके पर ही मर गए थे। बाकी लोगों को अस्पताल लाया गया है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के बाल रोग विभाग के हेड डॉ एसएन कुरील ने बातया की उन्होंने 25 बच्चों को देखा है उनमें से एक बच्ची बहुत गंभीर है। बाकी सरवाईव करने की हालत में हैं। ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग कन्नौज के कोतवाली सदर के गांव बछज्जापुर तथा कोतवाली गुरसहायगंज के मिरगावां गांव के निवासी हैं बाराबंकी के देवा शरीफ से जायरीन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली कन्नौज जा रही थी। हाईवे से होते हुए ट्रैक्टर ट्राली जैसे पारा थाना क्षेत्र के भुवर पुल के पास पहुंची। सुबह 10:30 बजे अचानक स्लिप करने से पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्राली पुल के नीचे जा गिरी। इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और नीचे दबे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। फिलहाल ट्रामा में सभी का इलाज चल रहा है। एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक कन्नौज से रात को देवां सरीफ पहुंचे ट्रैक्टर ट्रॉली सवार 55 लोग मंगलवार सुबह दर्शन करके वापस लौट रहे थे। पारा के भूहर पुल पर लइया भरी थैली अचानक ट्रॉली से गिरकर उसके पहिये के नीचे आ गई। ड्राइवर पीछे मुड़कर देखने लगा, तभी उसका ट्रैक्टर से संतुलन खो गया और श्रद्धालुओं से भरा बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली पुल से करीब 15 फीट नीचे रेलवे पटरी के पास जा गिरा। जिसमें तीन महिलाओं और एक पुरुष की ट्रॉली के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। 51 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। भूहर पुल पर आधे में रेलिंग है आधे में नहीं। जिस जगह से ट्रैक्टर ट्रॉली नीचे गिरा,वहां पर रेलिंग नहीं बनी है।इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही दो से तीन दर्जन घायलों को पुलिस बल ने वहां पर मौजूद लोगों की मदद से ट्रामा सेंटर भेजा है। गनीमत रही कि ट्राली वहां रेलवे ट्रैक पर नहीं गिरी, अन्यथा वहां पर बड़ी रेल दुर्घटना भी हो सकती थी।बुद्धेश्वर चौराहे हरदोई रोड चलने पर रेलवे लाइन के ऊपर बने घूमर पुल पर दोनों तरफ रेलिंग नहीं लगी है। इससे पहले भी यहां पर दो-तीन महीने पहले एक कार सड़क पर आकर गिरी थी। 
Share To:

Post A Comment: