मेरठ (K5 News)। यूपी बोर्ड की ओर से इस साल नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के तमाम दावों के बावजूद मूल्यांकन के दौरान कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं। यहां मूल्यांकन केंद्र पर हाईस्कूल स्तर की विज्ञान विषय के बंडल में एक रोल नंबर की दो कापियां निकली हैं। 
ये कापियां बलिया जिले के इश्तियाक मोहम्मद मेमोरियल इंटर कालेज बेल्थरारोड परीक्षा केंद्र की हैं। इन कापियों में उत्तर के साथ ही ऊपर लिखे परीक्षा केंद्र का नाम व रोल नंबर भी एक से अधिक लिखावट के मिले हैं। परीक्षा केंद्र की ओर से दोनों कापियों को जब्त कर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेज दी गई हैं। जिविनि गिरजेश कुमार चौधरी के अनुसार ऐसी कापियों को परिषद मुख्यालय भेजा जाता है। आगे की विभागीय व संबंधित परीक्षा केंद्र के खिलाफ कानूनी कार्यवाही परिषद करेगा। 
गायब है कापियों का ऊपरी हिस्सा
मूल्यांकन के लिए आई अन्य जिलों की कापियों में उत्तर पुस्तिका का 'अ' हिस्सा गायब मिल रहा है। मंगलवार को भी केके इंटर कालेज में तीन कापियां 'ब' की मिली हैं। इन कापियों का 'अ' हिस्सा नदारद है। इसी तरह राजकीय इंटर कालेज मेरठ मूल्यांकन केंद्र पर कुछ कापियां कोरी मिली हैं। 
Share To:

Post A Comment: