लखनऊ (K5 News)। आए दिन जमीनी विवाद को लेकर घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा मामला राजधानी स्थित पीजीआइ क्षेत्र के जगत खेड़ा का है। यहा बुद्धवार को जमीनी विवाद के चलते हिस्ट्रीशीटर बनवारी लाल यादव ने एक महिला पर गोली चलाई दी। आनन-फानन में घायल महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब महिला जमीन पर काम करा रही थी, तभी बनवारी लाल अपने गुर्गे के साथ पहुंच गया। हंगामा करते हुए मारपीट करने के बाद गोली मार दी। वहीं, घायल महिला के बच्चों ने बताया कि घायल अवस्था में मा भागती हुई घर की ओर आई। जब हम लोग वहा पहुंचे तो बनवारी ने हम पर भी फायरिंग कर दी। किसी तरह जान बचाकर निकल आए। मामले में पीजीआइ एसएसआइ का कहना है कि जाचं के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला के पेट में आई चोटें गोली की हैं या नहीं। हिस्ट्रीशीटर पर थाने में दर्ज हैं कई मामले-हिस्ट्रीशीटर बनवारी लाल यादव के ऊपर कई मामले थाने में दर्ज हैं। दो साल पहले भी इसी महिला के ऊपर फायरिंग कर चुका है, जिस पर मुकदमा भी दर्ज है।
Post A Comment: